सीड ने मुजफ्फरपुर में क्लीन एयर एक्शन प्लान को अविलंब लागू करने की अपील की

  • कैन के सदस्यों ने वायु प्रदूषण के ठोस समाधान पर दिया जोर

मुजफ्फरपुर। सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने मुजफ्फरपुर जिले में वायु प्रदूषण की समस्या पर चर्चा और बेहतर समाधान के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया, जिसका मकसद स्वच्छ एवं स्वस्थ वायु के समर्थन में लोगों की आवाजों और सुझावों को सामने लाना था। इस वेबिनार में मुजफ्फरपुर शहर के लिए बनायी गयी स्वच्छ वायु कार्य योजना (क्लीन एयर एक्शन प्लान) की कमियों को दुरूस्त करने और कैन के जरिए वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सुदृढ़ रणनीतियों को अमल में लाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी। परिचर्चा में सीड के ‘क्लीन एयर इम्प्लीमेंटेशन नेटवर्क’ (कैन) के बैनर तले मुजफ्फरपुर के 40 से अधिक सिविल सोसाइटी संगठनों और नागरिक समूहों ने स्वच्छ एवं सांस लेने योग्य हवा बहाल करने के लिए साथ मिल कर काम करने का संकल्प लिया।
राज्य सरकार से क्लीन एयर एक्शन प्लान को अविलंब लागू करने की अपील करते हुए सीड में सीनियर प्रोग्राम अफसर अंकिता ज्योति ने कहा कि यह योजना मुजफ्फरपुर शहर में बेहतर वायु गुणवत्ता कायम करने के लिहाज से बेहद जरूरी है, लेकिन उचित कार्यान्वयन और निगरानी भी महत्वपूर्ण है। यह जरूरी है कि एक्शन प्लान के तहत बनाई जाने वाली मॉनिटरिंग कमिटी में स्थानीय सिविल सोसाइटी संगठनों की समुचित भागीदारी हो, ताकि ज्यादा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा वायु प्रदूषण पर चर्चा और समाधान के माध्यम से सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा स्वच्छ हवा में सांस लेने के अधिकार के विषय पर साथ मिल कर काम करना आवश्यक है। क्लीन एयर इम्प्लीमेंटेशन नेटवर्क (कैन) इस दिशा एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

About Post Author

You may have missed