January 25, 2026

आरा में हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, दो लोग घायल

आरा । जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि दो लोग गोली लगने से घायल हैं। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि दोनों घायलों में से एक व्यक्ति आरा सिविल कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करते हैं। दोनों का इलाज किया जा रहा है। वारदात की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया है इसकी जांच की जा रही है।

You may have missed