गया में गझण्डी-कोडरमा स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, इतने घंटे तक ट्रेनें रहीं बाधित

गया । धनबाद रेल सेक्शन के गझण्डी-कोडरमा स्टेशनों के बीच सोमवार की सुबह बॉक्सन एमटी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस वजह से गया-धनबाद सेक्शन पर दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही।

मालगाड़ी के इंजन से वैगन नम्बर-10090260925 के चक्के पटरी से उतर गए। इस हादसे से अप व डाउन लाइन पर दो घंटे तक ट्रेनें बाधित रहीं। इससे यात्री परेशान हुए। अमृतसर -कोलकाता जलियांवाला बाग एक्सप्रेस गया जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक रुकी रही।

गया से गोमो की ओर जा रही जनशताब्दी व कोलकाता एक्सप्रेस गुरपा-गझण्डी स्टेशन पर रुकी रही। साथ ही मालगाड़ियों का परिचालन भी काफी देर तक बाधित रहा।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ कोडरमा इंस्पेक्टर जवाहर लाल अपने अधिकारियों व जवानों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ ने तत्काल ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया व वहां मौजूद लोगों को घटनास्थल से दूर कर दिया।

इस दुर्घटना में किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। युद्धस्तर पर काम करते हुए करीब 10:30 बजे मालगाड़ी के वैगन को रेल ट्रैक पर लाकर परिचालन को बहाल किया गया।

About Post Author

You may have missed