PATNA : आयकर गोलंबर स्थित दुकानों व घरों पर चला बुलडोजर, न्यास बोर्ड की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

पटना। राजधानी पटना के आयकर गोलंबर स्थित वेद विद्यालय के पास दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वही आज अंतिम चरण में पुलिस बल का इस्तेमाल करते हुए पटना नगर निगम ने बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए न्यास बोर्ड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। हालांकि, अतिक्रमणकर्ता का कहना है कि वह कई वर्षों से यहां रहे हैं एवं यह मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन था एवं स्टे आर्डर मिला हुआ था। लेकिन, फिर भी मेरे वकील के आने के बावजूद और हाई कोर्ट के स्टे आर्डर दिखाने के बाद भी पुलिस ने आज फोर्स की मदद से मेरे घर और दुकान को ध्वस्त कर दिया। वही अतिक्रमण क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती सैकड़ों की संख्या में है जहां पर पुरुष पुलिस अधिकारी एवं सिपाही महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है।

वही स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं लेकिन पुलिस भर उन्हें रोकने का काम कर रही है। वहीं आसपास मौजूद खड़े हुए लोगों को भी पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है। बैरिकेटिंग करके आम गाड़ियों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है। बता दे की यह कार्य 3 दिनों से किया जा रहा है। अब तक इसमें 25 से भी ऊपर घरों को तोड़ दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से 28 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था। घर खाली नहीं करने के बाद इनके घरों पर आज बुलडोजर चला दिया गया। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अब तक 25 से भी अधिक कब्जाधारियों के निर्माण को ध्वस्त किया गया। वही मंदिर की कुल जमीन करीब 14 कठ्ठा है। इनमें करीब 10 कठ्ठा पर पक्का और कच्चा अतिक्रमण है। जिसे हटाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed