शराबबंदी पर नीतीश सरकार को चिराग पासवान ने घेरा,पत्र लिखकर पूछ दिए कड़े सवाल

पटना।लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान दिनोंदिन एनडीए में रहकर जदयू के लिए मुसीबत खड़ी करते जा रहे हैं।लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं।चिराग पासवान ने आज शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा।लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर शराबबंदी से संबंधित सवाल उठाएं।लोजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जिसमें उन्हें तथा उनके पिता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाले वायरल वीडियो वाले व्यक्ति के शराब के सेवन करने का जिक्र है।लोजपा अध्यक्ष ने अपने पत्र में पूछा है कि जब बिहार में शराब नहीं बिक रही है। तब कैसे वह शख्स शराब का सेवन किए हुए था।उन्होंने कहा कि बिहार में अगर शराब बंदी के बावजूद शराब बिक रही है। तो फिर इसे शराबबंदी का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी शराब की बिक्री हो रही है तथा लोग इसका सेवन कर रहे हैं।तो यह शराबबंदी के दावों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। लोजपा अध्यक्ष की चिराग पासवान ने पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री से प्रश्न किया है की अगर प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी कोई शराब की बिक्री कराता है।तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई हो रही होती तो बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध नहीं होता।लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें तथा उनके पिता को धमकी देने वाले शख्स का वायरल वीडियो में शराब का सेवन करना प्रतीत हुआ है। उन्होंने कहा की सूबे में शराबबंदी लागू होने के बावजूद लोग इस तरह शराब के नशे में वीडियो वायरल करते हैं।जिसका प्रतिकूल प्रभाव सरकार की इमेज में पड़ता है।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में भी लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें तथा उनके पिता रामविलास पासवान को धमकी दिए जाने का मामला तथा प्रदेश में राशन और अनाज आपूर्ति को लेकर उठाए गए शिकायतों का जिक्र किया था। विदित हो कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान तथा उनके पिता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को धमकी देने वाला शख्स बिहार पुलिस के हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है।

About Post Author

You may have missed