September 17, 2025

दरभंगा में जमीनी विवाद में झड़प में सात घायल; तीन की हालत गंभीर, जिला परिषद सदस्या को भी आई चोट

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के कोरौनी में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में की जिला परिषद सदस्या रंजना कुमारी सहित सात लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्ष के सभी जख्मियों को सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी जिला परिषद सदस्या सहित तीन लोगों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि एक पक्ष से जिला परिषद सदस्या रंजना कुमारी उनके पिता लालबहादुर साह चाची किरण देवी और चचेरा भाई विकास कुमार के अलावा दूसरे पक्ष से शिवशंकर साह उसकी पत्नी पुतुल देवी व रामेश्वर साह की पत्नी सुंदेश्वरी देवी को सीएसची में भर्ती कराया गया है। वही एमओआईसी ने बताया कि रंजना कुमारी, शिवशंकर साह व सुंदेश्वरी देवी को डीएमसीएच रेफर किया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीएचसी पर जाकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जख्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली है।

घटना के संबंध में जिप सदस्या का कहना है कि उसके पड़ोस में शराब की तस्करी होने की जानकारी मिलने के कारण वह इसका लगातार विरोध कर रही थी। उनके चाचा की जमीन पर पड़ोसी शिवशंकर साह का छप्पर झुका हुआ है। वहीं पर उनके चाचा निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसको मुद्दा बनाकर पड़ोसियों ने उनके साथ व परिवार वालों के साथ मारपीट की। वही आरोपी ने दबिया दिखाकर काटने की धमकी दी। वहीं शिवशंकर साह का कहना है कि छप्पर की चुआनी के पास राजदेव साह दीवाल का निर्माण करा रहे हैं। जिसको लेकर पूर्व में ही उन्होंने मना किया था। उसके बावजूद राजदेव साह ने दीवाल निर्माण का कार्य कराया और उनके छप्पर को काटना शुरू कर दिया। इस बात का विरोध करने पर उसे छप्पर से ढकेल कर नीचे गिर दिया गया और मारपीट की गई। इधर, पुलिस ने दोनो पक्ष के दावे को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

You may have missed