रोहतास में नहर से युवक का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी, पहचान करने में जुटी पुलिस

रोहतास, बिहार। रोहतास जिले के दरिगांव थानाक्षेत्र के बादशाही पुल के पास नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। साथ ही किनारे से एक पल्सर बाइक भी मिली है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है तथा शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।

युवक के सिर में गंभीर चोट है तथा जो बाइक मिली है। वह कटिहार जिले के नंबर की बताई जाती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है तथा बॉडी के पहचान की कोशिश जारी है। पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है पुलिस का कहना है कि युवक की मौत दुर्घटना से हुई है या हत्या की गई है इसकी जांच की जा रही है और मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। ताकि मृतक युवक की पहचान की जा सके।

You may have missed