September 16, 2025

औरंगाबाद : अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, हत्या कर खेत में फेंकने की जताई जा रही आशंका

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण सुबह टहलने के लिए निकले तो देखा कि अज्ञात व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद शव को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी ने शव को पहचानने की कोशिश की लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शव काफी सड़ चुकी है। जिसके कारण पहचानने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं लोग इसे हत्या कर फेंकने की बात कह रहे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाग सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दी है। पुलिस फिलहाल शव की पहचान कर रही। मामले में छानबीन की जा रही हैं।

You may have missed