राजद की ओर से तय हुई राज्यसभा की उम्मीदवारी, मीसा भारती और फैयाज अहमद को लालू यादव ने दिया टिकट

पटना। बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम सामने कर दिया हैं। इन नामों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा और राजद के पूर्व विधायक फैयाज अहमद का है। आरजेडी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन दोनों का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को पटना पहुंचते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सबसे पहले राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया है। एक नाम पहले से ही मीसा भारती का आ रहा था दूसरा नाम फैयाज अहमद का तय किया गया है। बताया जा रहा हैं की बुधवार की देर शाम पटना पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राज्यसभा के लिए टिकट के कई दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी जताई थी लेकिन तमाम लोगों के उम्मीदवारी की बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फैयाज का नाम फाइनल किया है। फैयाज अहमद जो मिथिलांचल के रहने वाले हैं उसे राजद ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वैसे में जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed