PATNA : गौरीचक में सुबह-सुबह हत्या की वारदात से मची सनसनी, युवक को चचेरे भाई ने गोलियों से किया छलनी

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना के गौरीचक थाना के लक्ष्मी टोला में सुबह-सुबह हत्या की वारदात से सनसनी मच गई। घटनास्थल की ओर दौड़े ग्रामीणों ने देखा कि इसी गांव का युवक गोलियों से छलनी मृत पड़ा है। मृतक की पहचान लक्ष्मी टोला गांव निवासी मेंही राय के मंझले पुत्र नीतीश कुमार के रूप में होते हैं परिजन रोते बिलखते घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। वही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है की नीतीश कुमार 18 साल पिता मेही राय को चचेरे भाई रंजीत पिता छेंका राय ने आपसी विवाद में गोलीयों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नीतीश का बड़ा भाई मुन्ना एवं सबसे छोटा भाई बॉबी बताया जाता है। नीतीश की हत्या की घटना के बाद पिता मेंही राय, मां तिला देवी समेत पूरे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा।

वही गांव में ग्रामीण आक्रोशित व काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। हत्या की वारदात की जानकारी मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस ने शव को बरामद कर कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान पुलिस को आक्रोशित नागरिकों के विरोध को झेलना पड़ा। वही हत्या की वारदात के बाद हत्यारोपी मृतक के चचेरे भाई रंजीत का परिवार घर छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। मृतक के भाई मुन्ना राय ने पुलिस को बताया है कि उसका मंझला भाई नीतीश कुमार सुबह-सुबह बाधार में शौच के लिए गया था जहां उसके ही चचेरे भाई रंजीत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई को गोलियों से छलनी कर मार डाला। वही अभी घटना का स्पष्ट कारण कोई नहीं बता पा रहा है। हालांकि आपसी विवाद में हत्या की वारदात सामने आ रही है। बताया जाता है कि मृतक के शरीर में सर ललाट गाल व चेहरे में 5 से 6 गोलियां मारी गई है। फिलहाल गौरीचक थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजन हत्या का मामला दर्ज कराने की तैयारी में गौरीचक थाना में जमा हुए थे।

About Post Author

You may have missed