PATNA : फेसबुक पोस्ट देख परिजन बच्ची को लेने पहुंचे फुलवारी थाना
- गुमशुदा बच्चे को तलाशने में परिजन चंद कदम दूर फुलवारी थाना में 8 घंटा बाद पहुंचे
फुलवारीशरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ थाना के टमटम पडाव के पास से मंगलवार को दिन के 11:00 बजे एक भटकी लड़की को पुलिस थाना लेकर आई। थाना में बच्ची अपना नाम पता नहीं बता रही थी। काफी कूरेदने के बाद जब मासूम अपने नाम पता के बारे में सिर्फ नवादा और दानापुर बता पायी। इसके बाद उसके परिजनों की तलाश की जा रही थी। इस बीच एक मीडिया वाले ने बच्ची का फोटो फेसबुक पोस्ट पर डाल दिया। उसके आधे घंटे के बाद ही फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव के नजदीक ख़लीलपुरा रहने वाले मोहम्मद अनवर थाना पहुंचे और बच्ची को अपने परिवार की बताया। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अनवर के साढू मोहम्मद शफ़ीक नवादा जिला निवासी हैं जो अपनी बच्ची जेनब उम्र 6 वर्ष के साथ फुलवारी आये थे। इस बच्ची गुम हो गयी। वह फेसबुक पोस्ट के जरिए लगातार फुलवारी शरीफ थाना में यह दूसरी बच्ची है जिसे परिजनों से मिलवाया गया। परिवार बच्ची से मिलकर खुशी के आंसू बहाने लगे वही थाना पुलिस और मीडिया वालों को भी धन्यवाद दिया।


