PATNA : पालीगंज को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर SDO ने चलवाया बुलडोजर

पटना। पालीगंज स्थानीय बाजार स्थित सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पालीगंज SDO ने गुरुवार को सड़क पर बने फुटपाथी दुकानों पर बुलडोजर चलवाया। मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज से गुजरनेवाली मुख्य सड़क के दोनों किनारे पर फुटपाथी दुकानों व सड़को पर वाहन पार्किंग तथा ठेले लगाने से सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसे देख पालीगंज SDO जयचन्द्र यादव ने उस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की ठान लिया। उन्होंने महीनों पूर्व से ही उन अतिक्रमणकारियों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया। लेकिन स्वेच्छापूर्वक किसी ने सड़क से अतिक्रमण हटाने का नाम नही लिया। वही SDO जयचन्द्र यादव ने एक बैठक बुलाकर अतिक्रमणकारियों की बात सुनी। उन अतिक्रमणकारियों की समस्याओं की निदान करते हुए उनकी दुकानें भी मठ की जमीन में शिप्ट करवाया। फिर भी कुछ अतिक्रमणकारी सड़क पड़ ही जमे रहे। पहले तो SDO ने उन दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों को सड़क से हट जाने का नोटिस दिया। वही इसके बावजूद भी नही हटा तो मजबूरन SDO गुरुवार को JCB व पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर आए व सड़क पर से अतिक्रमण हटवाए। वही इस दौरान मुख्य सड़क को पालीगंज उच्च विद्यालय से खेल मैदान तक कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

About Post Author