PATNA : कार्तिक छठ पूजा को लेकर एसडीओ ने बुलाई बैठक, नही पहुंचे मुखियागण

पटना,दुलहिन बाजार। प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में सोमवार को आगामी कार्तिक छठ पूजा को लेकर पालीगंज एसडीओ ने बैठक किया। वही आयोजित बैठक में दुलहिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के 14 पंचायतों से 13 मुखिया नही भाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने किया। मौके पर बैठक में मौजूद प्रसिद्ध उलार्क सूर्य मंदिर के महंत सह प्रधान पुजारी अवध बिहारी दासजी महाराज ने कहा कि इस वर्ष मंदिर परिसर में भारी संख्या में छठ ब्रतीयो की भीड़ जुटेगी। वही बैठक में मौजूद कईं लोगो ने अपने अपने मत रखे। इस दौरान सर्वसम्मति से धूमधाम से लोक आस्था का पवित्र 4 दिवसीय कार्तिक छठ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। इस दैरान पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां छठ पर्व करने पहुंचे थे। पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को जुटने की संभावना है।

जिसे देखते हुए हर प्रकार की ब्रतीयो व श्रद्धालुओ की सुख सुविधाओं की उचित प्रबंध किया जाएगा। वही पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि पर्व के अवसर पर शुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया जाएगा। वही मौके पर मंदिर के महंत अवध बिहारी दासजी महाराज, पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार, एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित, दुलहिन बाजार बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित, सीओ नागेंद्र कुमार, बीपीआरओ रंजय कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, शुशीला कुमारी, सहायक पुजारी आनन्द बाबा, सोपालजी, अरबिंद पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे। जबकि 14 पंचायतों के प्रखण्ड से मात्र स्थानीय मुखिया संदीप कुमार व सरपंच रजनीकांत मौजूद थे। वही अन्य सभी 13 मुखिया गायब थे।

You may have missed