बीएसईबी ने शुरू किया मैट्रिक परीक्षा के स्क्रूटनी का आवेदन, बच्चें 9 तक करें आवेदन

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी की तिथि जारी कर दी है। यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो वे उन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन वेबसाइट 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक जाकर कर सकते हैं। इसके लिए 120 रुपए प्रति विषय की दर से राशि जमा कराना होगा। समिति ने कहा है कि यदि उत्तर पुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख पुष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा। दिये गये अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जाएगा। यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांक कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा। स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या वहीं रह सकता है। यदि मैट्रिक परीक्षा 2024 में अधिकतर दो विषयों में व अनुत्तीर्ण कोई विद्यार्थी स्क्रूटिनी के लिए आवेदन किये जाने के साथ- साथ माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में भी शामिल होते हैं और स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप जो अंक प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेते हैं, तो उस विद्यार्थी का मैट्रिक परीक्षा 2024 का परीक्षाफल ही मान्य होगा, न कि माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का परीक्षाफल।

 

About Post Author

You may have missed