छपरा से सोनपुर जा रही स्कॉर्पियो के इंजन में लगी आग : शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, 7 लोग थे सवार

छपरा। बिहार के छपरा जिलें के परसा में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया। जब एक चलती स्कॉर्पियो में अचानक से आग पकड़ लिया। आग पकड़ते ही बाज़ार के बीचों-बीच भागमभाग की स्थिति पैदा हो गई। वही यह पूरी घटना एसएच-73 पर परसा थाना के दारोगा राय चौक के समीप घटित हुआ है। आग लगने के साथ ही स्कार्पियो में सवार सभी लोग अफरा-तफरी के साथ बीच सड़क पर समान लेकर भागने लगे। कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही यह घटना बुधवार शाम की है। वही स्कॉर्पियो चालक की पहचान तरैया के संजय राय के रूप में हुई है। दुर्घटना की शिकार हुई गाड़ी शादी संबंधित कार्य के लिए तरैया से नयागांव सोनपुर जा रही थी।

वही इस घटना के संबंध में चालक ने बताया कि यह तरैया पेट्रोल पंप के पास के संजय राय की गाड़ी है। शादी संबंध के मामले में 7 लोगों को लेकर नयागांव जा रहा था। तभी परसा चौक के समीप अचानक इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। देखने के लिए बोनट खोला गया तो इंजन से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलती दिखी। समय रहते स्थानीय लोगों की चालाकी से आग पर काबू पाया जा सका। बता दे की स्कॉर्पियों में 7 महिला-पुरुष सवार थे। सभी समय रहते अपना-अपना सामान लेकर वाहन से कूदने लगे। आग पर काबू पाने के उपरांत चालक वाहन लेकर बनवाने के लिए गैरेज चला गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलना बताया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed