सतलोक आश्रम विवाद में रामपाल को उम्रकैद की सजा

अमृतवर्षाः हरियाणा में हिसार के सतलोक आश्रम मामले में जेल में बंद बाबा रामपाल को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है । अदालत ने रामपाल समेत 22 लोगों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने हत्या के दो मामलों में संत रामपाल को 11 अक्टूबर को दोषी करार दिया था। एक अन्य महिला की मौत के मामले में बुधवार को फैसला आएगा।उस समय जेल के अंदर ही कोर्ट बनाया गया था। पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई थी। हिसार और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाबा को हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के हिसाब से सजा सुनाई जा सकती है।
301 thoughts on “सतलोक आश्रम विवाद में रामपाल को उम्रकैद की सजा”
Comments are closed.