संसद में सबों को चौंकाया बसपा ने, सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने कहा उनकी पार्टी धारा 370 के समाप्ती के पक्ष में

नई दिल्ली।आज राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान कश्मीर में धारा 370 की समाप्ती तथा राज्यों के पुनर्गठन के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी ने भी केंद्र सरकार का साथ दिया। हैरत की बात तो है मगर बसपा ने अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों को चौंकाते हुए यह कर दिखाया।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही बसपा मोदी सरकार पर हमलावर है।ऐसे में लग रहा था कि पार्टी एक बार फिर जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ होगी, लेकिन सबको चौंकाते हुए उसने बिल का समर्थन कर दिया। बसपा के सर्थन से अब इस बिल का राज्यसभा में पास होना तय है।जम्मू-कश्मीर से संबंधित आर्टिकल 370 व अन्य बिल को समर्थन देते हुए बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘हमारी पार्टी पूरा समर्थन (आर्टिकल 370 को) देती है। हम चाहते हैं कि बिल पास हो जाए।हमारी पार्टी आर्टिकल 370 और अन्य बिल के खिलाफ नहीं है।इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया।शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 में बड़ा बदलाव किया गया है।अब सिर्फ आर्टिकल 370 का खंड A लागू रहेगा. बाकी खंड त्‍वरित प्रभाव से खत्म कर दिए गए हैं।गृहमंत्री ने इसके साथ ही आर्टिकल 35A भी हटाए जाने का ऐलान किया।शाह ने कश्मीर के पुनर्गठन प्रस्ताव भी पेश किया है। अब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख को भी अलग कर केंद्रीय शासित प्रदेश बनाया गया है।

About Post Author

You may have missed