December 6, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री ने सनातन विरोधियों को दिया करारा जवाब : प्रभाकर

  • शाह के संबोधन ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह, लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को धूल चटाने के लिए भाजपा तैयार

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने झंझारपुर की जनसभा से सनातन विरोधियों को करारा जवाब दे दिया है। मिश्र ने आज यहां कहा कि शाह की सभा में मिथलांचल के लोगों की उमड़ी भीड़ से ‘गठबंधन’ के लोगों की आंख खुल जानी चाहिये। शाह ने अपने संबोधन में बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बारीकी से अपनी बातें रखीं। मिश्र ने आगे कहा की बेमेल गठबंधन ने बिहार में अराजकता का माहौल बना दिया है। नीतीश कुमार नाम के मुख्यमंत्री रह गये हैं, जबकि सरकार के सारे काम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के इशारे पर हो रहे हैं। सच्चाई ये है कि बिहार में नीतीश कुमार निष्क्रिय हैं, जबकि लालू सक्रिय। लालू के सक्रिय होने का फल बिहार की जनता पहले ही भुगत चुकी है और एक बार फिर लालू के सक्रिय होने का परिणाम चारो तरफ दिख रहा है। प्रदेश में अपराधियों का हौसला बुलंद है। मिश्र ने कहा कि शाह के संबोधन ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह भर दिया है। भाजपा के कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को धूल चटाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

You may have missed