September 11, 2024

गृह मंत्री आये और विष वमन के साथ हीं झूठ की पोटली खोल कर चले गए : चित्तरंजन गगन

पटना। गृहमंत्री के बिहार आगमन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि वे बिहार आये और अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर नफरत, घृणा और इर्ष्या का विष वमन कर चले गए। हालांकि, आज उनके सम्बोधन में निराशा और हताशा कुछ ज्यादा हीं दिख रहा था। ‘इंडिया’ गठबंधन का खौफ स्पष्ट रूप से उनके हाव-भाव और उनके भाषण में दिखाई पड़ रहा था। अन्यथा बिहार आने के पहले वे मणिपुर जाते। राजद प्रवक्ता ने कहा कि गृहमंत्री जी ने अपने भाषण में आज फिर जुमलेवाजी करने और इमानदारी के साथ झूठ बोलने की अपने चिर-परिचित अंदाज को कायम रखा। आज के सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार को दो-दो एम्स देने का काम किया है। उनके कहने का तात्पर्य पटना और दरभंगा एम्स के बारे में था। जबकि, पटना एम्स का अधिकारिक उद्घाटन उनके सत्ता में आने के दो वर्ष पूर्व सितम्बर 2012 में हीं हो गया था और दरभंगा में तो अभी राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि की स्वीकृति हीं केन्द्र सरकार द्वारा नहीं मिली है। इससे पहले भी जब अमित शाह जी बिहार आये थे तो पूर्णिया में हवाईअड्डा बन जाने की बात की थी जहां अभी तक एक ईंट भी नहीं गड़ा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed