November 14, 2025

मुकेश सहनी बोले- बोचहां में हमारी लड़ाई राजद से, भाजपा चुनाव से पहले ही हो चुकी आउट

मुजफ्फरपुर। वीआईपी प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को बोचहां विधानसभा उपचुनाव के पूर्व हजारों वोट से जीत का दावा किया। उन्होंने साफ कहा कि बोचहां में भाजपा लड़ाई में नहीं है। यहां हमारी लड़ाई राजद के साथ है। बोचहां में हर समाज के लोगों ने भाजपा को नकार दिया है। हमें और हमारी पार्टी की उम्मीदवार बहन गीता कुमारी को पिछड़ा-अतिपिछड़ा-निषाद के साथ सभी समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है। सहनी मुजफ्फरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कही।
एनडीए के कुछ नेताओं का भी समर्थन प्राप्त
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर देखा जाय तो हमारी आधी जीत चुनाव से पहले ही हो चुकी है, क्योंकि एक गरीब के बेटे को हराने के लिए एनडीए ने 40 स्टार प्रचारक से लेकर राज्य व केंद्र के मंत्री तक को मैदान में उतारा। वहीं राजद में तेजस्वी यादव अपने पचासों विधायकों के साथ पदाधिकारियों को चुनाव मैदान में उतारा। सहनी ने दावा किया कि उन्हें एनडीए के कुछ नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है, क्योंकि वे जानते हैं कि भाजपा के नेताओं ने किस तरह हमें धोखा देने का काम किया है।
झूठ बोल कर संजय जायसवाल ने दिल्ली के नेता को किया गुमराह
उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने झूठ बोलकर ही दिल्ली के नेताओं को गुमराह किया है। अगर उनमें हिम्मत है तो पीठ पीछे आरोप लगाने के बदले सामने बैठ कर बात करें। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। सहनी ने कहा कि हमारी जगह मुख्यमंत्री जी के दिल में है। वे अंतिम समय में गठबंधन धर्म निभाने कल प्रचार को आये थे, लेकिन उसकी शुरूआत भी उन्होने केवट महाराज की पूजा कर सभा में गए। यह उनकी हमारे समाज के लिए स्नेह है।
ईवीएम पर करें गंभीरता से विचार
ईवीएम के सवाल पर कहा कि जब ईवीएम पर इतने सवाल उठ रहे हैं तो प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और बैलेट से चुनाव करना चाहिए। मौके पर पृथ्वी कुमार माली, उमा शंकर सहनी, राजीव मिश्रा, आनंद मधुकर यादव, प्रशांत सिंह, रंजन सिन्हा, राजेश रमैया आदि नेता उपस्थित थे।

You may have missed