खबरें रेल की : त्रिवेणी एक्स. 30 अप्रैल तक चलेगी चोपन तक, सियालदह और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल

त्रिवेणी एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक चोपन तक ही चलेगी
हाजीपुर। गाड़ी संख्या 15073/74 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15075/76 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन-प्रारंभ निर्माण कार्य के कारण पहले से ही चोपन में किया जा रहा है, जिसे अब बढ़कर 30 अप्रैल तक किया जा रहा है।
1. 11 से 29 अप्रैल तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन चोपन और सिंगरौली के बीच रद्द रहेगी।
2. 12 से 30 अप्रैल तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन सिंगरौली और चोपन के बीच रद्द रहेगी।
3. 12 से 30 अप्रैल तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन चोपन और शक्तिनगर के बीच रद्द रहेगी।
4. 11 अप्रैल से 1 मई तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन शक्तिनगर और चोपन के बीच रद्द रहेगी।

सियालदह और गोरखपुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर झाझा-किउल-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते सियालदह और गोरखपुर के बीच एक समर स्पेशल 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन सियालदह से 17 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को तथा गोरखपुर से 18 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03131 सियालदह से रविवार को 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर से सोमवार को 19.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन सियालदह और गोरखपुर के बीच बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान एवं भटनी स्टे,ानों पर रूकेगी।

About Post Author

You may have missed