पटना पहुंचा बिहार के लाल का पार्थिव शरीर; सीएम नीतीश, तेजस्वी समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि

पटना। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार के हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40  सीआरपीएफ जवानों  मैं से दो  बिहार के  जवान शामिल थे  जिनका पार्थिव शरीर  विशेष विमान से  नई दिल्ली से  पटना  लाया गया है जहां  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय समय पर  अन्य नेताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही amritvarsha news.in वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है और केंद्र सरकार से मांग करता है कि वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। हर कीमत पर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ चुका है, साथ ही नीतीश सरकार से शहीद जवानों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग करती है ताकि देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले हमारे शहीद जवानों के परिजनों को जीवन यापन में कोई कठिनाई न आए। बता दें पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवान संजय कुमार सिंह, मसौढ़ी तारेगना और रतन कुमार ठाकुर, भागलपुर (बिहार) को पटना एयरपोर्ट पर पुष्पान्जलि कर श्रद्धांजलि दी।

देखें तस्वीरें

You may have missed