सड़क दुर्घटना : सहारा इंडिया बैंक मैनेजर को अनियंत्रित वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत, चालक फरार

छपरा। बिहार के छपरा जिले में लगातार अनियंत्रित वाहनों का कहर देखने को मिल रहा है। बता दे की आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगो की मौते हो रही है। वही ताजा घटना तरैया में घटित हुआ है। बता दे की अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बैंक मैनेजर की मौत हो गई। वही मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के गलिमापुर निवासी रामबाबू सिंह के रूप में हुआ है। वही यह घटना डुमरी छपिया के समीप घटित हुआ है। वही टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित वाहन फ़रार हो गया। आसपास के मौजूद लोगों द्वारा ईलाज के लिए पीएचसी में ले जाया गया जहाँ डॉ. ने मृत घोषित कर दिया। वही घटना के बाद घटनास्थल पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लोए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। डॉ. द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद आसपास मौजूद लोगों की आंखे गमहीन हो गई।

वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की मृतक अपने घर से बुधवार को बाईक से तरैया जा रहे थे। उसी दौरान कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वही इस घटना के बाद तरैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टन के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। ब्रांच मैनेजर अपने मधुर व्यवहार के कारण तरैया प्रखंड में काफी लोकप्रिय थे। वही इस घटना की खबर सुनते ही सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों और उनके शुभचिंतकों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।

About Post Author

You may have missed