कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी अमहारा की छात्रा सान्वी शर्मा

बिहटा।बिहटा अनुमंडल के अमहारा ग्राम निवासी डॉ विशाल और डॉ सीमु की बेटी सान्वी शर्मा जो पटना के प्रतिष्ठित सेंटमाइकल स्कूल की कक्षा यूकेजी की छात्रा है।सान्वी शर्मा ने रायपुर में आयोजित सीबीएसई के जोनल क्लस्टर स्केटिंग चैंपियनशिप में बतौर प्रतिभागी भाग लिया।सीबीएससीई के जोनल क्लस्टर स्केटिंग चैंपियनसीप का आयोजन रायपुर में हुई।जिसमें सान्वी शर्मा ने भाग लिया । 1000 मीटर की प्रतिस्पर्धा में रजत और 500 मीटर की प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक लेकर स्कूल का नाम रौशन करने के साथ ही साथ अपने गांव अमहारा के शान को भी शान बढ़ाया । सेंट माइकल स्कूल की यूकेजी की  छात्रा सान्वी शर्मा  आगामी 27 से 30 तक कर्नाटक के वेलगाम में आयोजित स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए  सान्वी का चयन हो गया है । अमहारा के बी देवी,नवजीत छवि,कोरजी के वन टू पलन ललन,काजल आदि ने बधाई दिया।डॉ सीमु अभी फुलवारी में पशु चिकित्सक के पद पर है ।सान्वी के लिए संत माइकल हाई स्कूल के खेल टीचर प्राचार्य आर्मस्ट्रांग ने मंगल भविष्य का कामना किया है।

About Post Author

You may have missed