बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया बड़ा दावा, कहा उपचुनावों में चारों खाने चित होगा विपक्ष

पटना, बिहार। बिहार में विधानसभा की 2 सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर अब रण सज चूका हैं। जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इसको लेकर कल यानी शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी। कल के बाद नामांकन का दौर थम गया। आखिरी दिन कुल 23 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। इसी बीच बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा दावा करते हुए कहा हैं की विकास के मुद्दे पर बिहार में चुनाव लड़ा जा रहा है। और इस बार बिहार के उप चुनाव में जनता इसी पर वोट देगी और चुनाव में विपक्ष चारों खाने चित होगा।

बता दे की बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दावा कर कहा हैं की  क्षेत्र में NDAको जिस तरह से समर्थन मिल रहा है इस पर पूरा विश्वास है कि जीत हमारी होगी। हमने जितना काम किया उतना काम देश के किसी राज्य में नहीं हुआ। बिहार में जिस तरह का काम हुआ है उस तरह के काम को देश के कई राज्यों ने भी करने का काम किया है। उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा की तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं और आगे भी देखते रहेंगे जबकि जनता को नीतीश कुमार के विकाश पर पूरा यकीन हैं।

About Post Author

You may have missed