रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासा-वरिष्ठ आईएएस प्रत्यय अमृत,डीएम कटिहार टेंडर मैनेज,पप्पू यादव का तीखा खुलासा

पटना।बहुचर्चित इंडिगो एयरलाइंस के स्टेट हेड रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया है।जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज पटना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस मामले में कई आईएएस अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस प्रत्यय अमृत को भी कठघरे में खड़ा किया है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पांच ऐसी महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था,जो योग्य नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह सब कॉरपोरेशन के सीएमडी प्रत्यय अमृत के इशारों पर हुआ था।इतना ही नहीं उन्होंने कटिहार के डीएम पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा कि कटिहार के डीएम ने 70 शस्त्र लाइसेंस निर्गत किए।उन्होंने पूछा कि लाइसेंस को निर्गत करने का आधार क्या है?रूपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण तथा ऊर्जा विभाग के ठेकों में मृतक रूपेश कुमार सिंह की संलिप्तता थी।उन्होंने कहा कि दरभंगा में नहर का ठेका जिस कंपनी को मिला।उसमें भी रूपेश सिंह शामिल थे।उन्होंने कहा कि इन्हीं सब कारणों से कई बड़े ठेकेदार और नेताओं और अधिकारियों के इशारे पर रूपेश सिंह की हत्या की गई है।पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रूपेश सिंह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की है।इतना ही नहीं प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर खुलासा करते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पहले बिहार सरकार को शराब की बिक्री के राजस्व से 4000 करोड़ की आय होती थी।मगर अब इससे दोगुना नेताओं और अधिकारियों को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र से जुड़े लोग सरकार की नाक के नीचे शराब तस्करों की मदद कर रहे हैं।पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में अपने पद का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों पर अविलंब बर्खास्त भी कार्रवाई होनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed