लखीसराय में मंदिर परिसर में टिफिन बम की अफवाह से मची भगदड़, पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश जारी

लखीसराय, बिहार। लखीसराय जिले के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में एक लावारिस टिफिन बॉक्स में बम होने की अफवाह से भगदड़ मच गई इस बात की सूचना लोगों ने लखीसराय एसपी पंकज कुमार और एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद को दी। सूचना के तुरंत बाद लखीसराय टाउन थाना और यातायात पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद मंदिर परिषद के इर्द-गिर्द पुलिस बल की तैनाती हुई ताकि किसी तरह की और अफवाह न फैले या फिर कोई बड़ी घटना ना घटे। अधिकारियों के आदेश पर पुलिस शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे और मंदिर परिसर में लगे सीसीटी कैमरे खंगालने लगी। करीब आंधे घंटे से अधिक समय तक कैमरे खंगाले गए तब अफवाहों का बाजार ठंडा हुआ।

वही लखीसराय के एएसपी ने बताया कि करीब 40-50 मिनट पहले लखीसराय के छोटी मंदिर परिसर में टिफिन बम की सूचना मिली थी, जिसे लेकर आसपास पुलिस की घेराबंदी करने साथ-साथ यातायात को आधे घंटे रोका गया, फिर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें पता चला कि मंदिर में लोग पूजा करने गए थे, उनमें से कोई टिफिन का खाना मंदिर परिसर में रखकर भूल गया। लोगों ने बम की आशंका जताई, इसके बाद बम होने की अफवाह फैला दी।

About Post Author

You may have missed