नीतीश सरकार ने चौपट की बिहार की स्कूली शिक्षा : प्रभाकर मिश्र

  • अयोग की नियुक्ति परीक्षा के बाद भी खाली रह जाएँगे 47 हजार पद

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार की शिक्षा को इतना बर्बाद कर दिया कि अब राज्य को योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षकों का पुराना कैडर समाप्त करना, नई शिक्षक नियुक्ति के लिए कभी नियोजित शिक्षक, तो कभी BPSC पास शिक्षक नियुक्त करने की मनमानी प्रक्रिया अपनाना और टीईटी/एसटीईटी पास करने वालों की उपेक्षा करना समस्या को लगातार जटिल बनाने वाले कदम हैं। मिश्र ने आगे कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति-परीक्षा के जो परिणाम जारी किये, उसमें मात्र 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए। इन सबकी नियुक्ति के बाद भी 47,676 शिक्षकों के पद खाली रह जाएँगे। वही इसके कारण परीक्षा का दूसरा चरण घोषित करना पड़ा। पहले चरण में उच्च माध्यमिक स्तर के 16 विषयों में सिर्फ 25.48 फीसद उत्तीर्ण हुए। मिश्र ने आगे कहा कि आयोग यदि इसी तरह परीक्षाएं लेता रहेगा और टीईटी उत्तीर्ण लोगों की सीधी नियुक्ति नहीं की जाएगी, तो 10 साल में भी शिक्षकों के सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी। मिश्र ने आगे कहा कि एसटीइटी उत्तीर्ण व बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों की अंकों के आधार पर सीधी नियुक्ति कर शिक्षकों के रिक्त पद तुरंत भरे जाने चाहिए।

About Post Author

You may have missed