चार दिवसीय महापर्व की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, प्रमंडलीय आयुक्त सहित DM-SSP ने किया गंगा घाटों की निरीक्षण

पटना। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा पुरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन बिहार में इसकी खास मान्यता है। वही इस दौरान गंगा घाटों पर छठवार्तियों की भारी भीड़ रहती है, खासतौर पर राजधानी पटना में गंगा घाटों का नजारा दर्शनीय होता है। वही छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पटना जिला प्रशासन सक्रिय हो गई है। वही इसी कड़ी में पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने आज पटना के गंगा घाटों का दौरा कर वहां चल रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। वही इस दौरान पटना जिलाधिकारी व SSP भी उनके साथ रहे। कुमार रवि ने अन्य अधिकारियों के साथ गंगा नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरा प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है।

दरअसल, छठ पूजा को लेकर अभी से पटना जिला प्रशासन की टीम सक्रिय है। नगर निगम की ओर से सभी घाटों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है। साथ ही यह भी चिन्हित किया जा रहा है कि कौन-कौन से गंगा घाट खतरनाक हैं। वहीं जिन घाटों पर श्रद्धालुओं को छठ में जाने की अनुमति होगी वहां सभी तरह की व्य्व्यस्थाएं विकसित की जाएंगी। पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर, पटना SSP राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने इसी क्रम में कई घाटों पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही छठ के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा व सफाई को लेकर बेहतर व्यवस्था करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। बता दे की चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। 17 को नहाय खाय से शुरू होकर 18 नवंबर को खरना का व्रत होगा। वहीं 19 नवंबर की शाम पहला अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि 20 नवंबर की सुबह प्रातः अर्घ्य दिया जाएगा। चार दिवसीय छठ को लेकर पटना में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी जिसके मद्देनजर प्रशासन ने अभी से तैयारियों को शुरू कर दिया है।

About Post Author

You may have missed