January 28, 2026

PATNA : शराब कारोबार में गिरफ्तार महिला की मौत से बवाल, भड़के परिजनों ने अशोक राजपथ को किया जाम

file photo

पटना। बिहार के पटना में एक महिला की मौत के बाद सड़क जाम कर दिया गया। जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र में महिला की मौत से भड़के परिजनों ने अशोक राज पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया, उसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी भी की। मामला शराब कारोबार के आरोप में उक्त महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था, पूछताछ के दौरान महिला की पिटाई की गई थी। जब अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने उच्च अधिकारियों से आलमगंज थाना पुलिस के उपर मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। यह घटना पटनासिटी के त्रिपोलिया की है।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि बीते रविवार की रात आलमगंज की पुलिस शराब बेचने के आरोप में नेहा देवी (40 वर्ष) को पकड़कर थाने ले गई, और वहां ले जाकर पुलिस ने मारपीट कर पूछताछ की और मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी किया। इसी प्रताड़ना को महिला झेल नहीं पाई, और इलाज के दौरान पीएमसीएच में नेहा की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगाई है कि नेहा की मौत का निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतक महिला के बच्चे का समुचित पालन पोषण के लिए मुआवजा की भी मांग की हैं।

You may have missed