September 14, 2025

नालंदा में हथियारबंद अपराधियों ने फल व्यवसायी से लूटे 5.75 लाख रुपये

नालंदा । बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर में हथियारबंद अपराधियों ने फल व्यवसायी से पांच लाख 75 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इससे व्यवसायियों में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि मोहम्मद शारिक एहसान व मोहम्मद आशु दोनों भाई हैं।

जो बाजार समिति से अपने घर इमादपुर जा रहे थे। तभी इसी दौरान पानी टंकी के पास हथियारों के बल पर बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पिस्टल की नोक पर उनके पास से नोटों से भरे बैग को लूट लिया।

शोर मचाने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान नोटों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित ने इस संबंध में बिहार थाने में एफआईआर कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed