January 27, 2026

सीवान : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख रुपए की लूट, इलाके में मचा हड़कंप

सीवान। बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बैंक को निशाना बनाया है। मामला सीवान से जुड़ा है जहां बुधवार की दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब 26 लाख रुपए लूट लिए और आसानी से फरार हो गए। बैंक लूट की घटना सीवान शहर के स्टेशन रोड रामराज मोड़ इलाके की है। जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार अपराधी हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे।

वही मामले की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। बैंक लूट की घटना के बाद सीवान के एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल घटना की जांच कर रही है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

You may have missed