बिहार में अब तक 188 करोड़ के दो हजार के नोट किए गए बदली, पटना के लोग बोले, काले धन पर किया गया प्रहार

पटना। आरबीआई का सर्कुलर आने के बाद दो हजार रुपए के नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार में बैंक की 7644 शाखाओं के साथ एक हजार से अधिक अल्ट्रा स्मॉल शाखाओं में 188 करोड़ रुपए के 2 हजार के नोट जमा कराए गए। इसमें पटना की 930 शाखाओं में 82 करोड़ के नोट जमा हुए। वहीं पटना जीपीओ रीजन में आने वाले 39 डाकघरों में दो हजार के 13,300 नोट जमा हुए। इसका मूल्य 2.66 करोड़ है। दो हजार के नोट जमा करने आए लोग नया खाता भी खुलवा रहे हैं। पिछले दो दिनों में राज्य के डाकघरों में करीब 70 हजार नए खाते खोले गए। पटना के आरबीआई में पहले दिन 6 लाख रुपए के नोट बदले गए। हालांकि, पहले दिन बैंकों में ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली। लोग बहुत आसानी से अपने नोट बदल पा रहे थे।
पटना में लोग बोले- काले धन की वापसी होगी
बैंकों में 2 हजार के नोट जमा करने आए लोगों ने कहा कि उन्हें नोट एक्सचेंज करवाने में उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आई। बैंक में नोट बदलने आए मनीष कुमार ने बताया कि आरबीआई और केंद्र की तरफ से 2 हजार के नोट को बंद करने का जो निर्णय लिया गया है। वो बहुत ही सराहनीय है। मोदी सरकार ने उन बड़े–बड़े पूंजीपतियों, उद्योगपतियों को चोट पहुंचाया है, जिन्होंने अपने पास 2 हजार के नोटों को जमा रखा है। सरकार के इस कदम से फिर से बैंकों में काले धन की वापसी होगी। वहीं, गांधी मैदान के एसबीआई बैंक में नोट एक्सचेंज करवाने आए विकास कुमार ने बताया कि बैंक के अंदर उन्हें नोट एक्सचेंज करवाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने बड़ी ही आसानी से अपने 2 हजार के नोटों को एक्सचेंज करवा लिया है। विकास ने कहा कि वो इस निर्णय में सरकार के साथ हैं। जो काला धन दब गया था वो एक बार फिर से निकलने लगा है। वहीं सरकार का ये फैसला मिडिल क्लास के लोगों को परेशान करने का नहीं है। सरकार का ये फैसला पॉजिटिव इंपैक्ट डालेगा। आरबीआई ने 2 हजार के नोटों को बदलने की सीमा तय की है। आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लोग एक बार में केवल 20 हजार रुपये तक ही बदले जा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर 2 हजार के नोट अपने बैंक खाते में जमा करते हैं तो इसके लिए कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतना अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। बैंकिंग डिपॉजिट नियम के तहत 50 हजार से अधिक जमा पर आपको अपना पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा।

About Post Author