हमलोग एनडीए के साथ हैं और रहेंगेः भगवान सिंह कुशवाहा

तिलौथू (रोहतास)। डेहरी आन सोन में प्रेस वार्ता करते पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक बात लोगों को पार्टी की ओर से बताना चाहता हूं कि फेसबुक और व्हाॅटसप पर तरह-तरह के अफवाह चल रहे हैं कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राजद में जा सकती है लेकिन मैं पार्टी की ओर से आस्वस्त कर दूं कि हमलोग एनडीए के साथ हैं और रहेंगे। यह सब राजद नेताओं द्वारा ज्यादातर गलत अफवाह फैलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज पूरे भारत में कुछ राज्यों को छोड़कर एनडीए की सरकार है और हम उसके घटक दल हैं हम हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे और उनके साथ ही चुनाव लड़ेंगे। लगे हाथ पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछड़े एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को संविधान द्वारा दिये गये आरक्षण उनका हक है और उस हक को कभी भी कोई छीन नहीं सकता। भारत सरकार ने यह साफ-साफ कह दिया कि आरक्षण को लेकर के संविधान में कोई छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा कुशवाहा डेहरी ऑन सोन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि न्यायपालिका में आरक्षण का प्रावधान किया जाये एवं उच्च न्यायालय तथा सुप्रीम कोर्ट में भी न्यायाधीशों की नियुक्ति आरक्षण के आधार पर हो। जिसके लिये सरकार न्यायिक सेवा आयोग का गठन करे। इसके साथ बिहार के तौर पर पूरे देश में पिछड़े वर्ग के सभी जातियों का वर्गीकरण कराकर राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाये। जिससे पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को समान रुप से विकास के अवसर प्राप्त हांे। उन्होंने कहा कि राजग सशक्त है। इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एनडीए से अलग रहेगी। उन्होंने कहा कि राजद द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राजग को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा कर लिया जायेगा और सभी घटक दलों को उसकी औकात के अनुसार सीट दिये जायेंगे। मंत्री श्री कुशवाहा राजद के बारे में बताया कि यह वैमनस्य की भावना से पूरे बिहार में तनाव उत्पन्न कर रही है। राजद का एक सूत्री कार्यक्रम अपराध और अपराधियों का बढ़ावा देना है। केंद्र की सरकार अपने वादे पर सजग है और महंगाई को नियंत्रित करने में सफल है। खाद्य सामानों के मूल्य में गिरावट आयी है जिसे लेकर गरीब परिवार राहत महसूस कर रहे हैं और देशभर में सड़कों का विकास हुआ है। महिलाओं को उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रधानमंत्री से डीजल-पेट्रोल तथा रसोई गैस को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की। मौके पर रालोसपा नेता रामपरीखा सिंह, बनारसी कुशवाहा, मुन्ना प्रसाद, बैरिस्टर सिंह, प्रमोद महतो, लल्लू चैधरी, चितरंजन सिंह, कृष्णा कुमार, उमाशंकर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed