दौलत की बदौलत शोहरत बटोरने वाले पवन झुनझुनवाला का कई जिलों तक फैला है साम्राज्य, जाने कौन है झुनझुनवाला

डेहरी में लाटरी माफिया के ठिकाने पर पुलिस ने मारा छापा, अवैध लाटरी के पैसे व शराब बरामद

अभी हाल ही में महामहिम के हाथों हुये थे सम्मानित

तिलौथू (रोहतास), केवल कुमार। डेहरी अनुमंडल में दौलत की बदौलत समाज में सम्मान पाने वालों के अंदरखाने की करतूत का कभी न कभी भंडाफोड़ तो होता ही है ठीक वैसे हीं पैसे की चकाचौंध में हर तंत्र बिकाऊ हो चुके हैं पर उसी तंत्र में कोई तो है जिसके सामने दौलत के आॅफर भी मिट्टी के झिटके साबित होते हैं। इसी कड़ी में रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल में शुक्रवार की सुबह ताकतवर व्यक्ति के घर ठिकाने पर हुई पुलिस की छापेमारी की बात सुनकर लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गये। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि लाटरी किंग पवन झुनझुनवाला के घर पर आखिर छापेमरी क्यूं की गयी? इस संबंध में जब संवाददाता ने जांच-पड़ताल की तो उसने पाया कि जिस इंसान के घर पर पुलिस ने छापेमारी की उसे एक पखवारा पूर्व मारवाड़ी समाज के आयोजित कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल के हाथों सम्मान भी मिला और उस सम्मान को लेकर अखबारों के स्थानीय पत्रकार बंधुओं में उसकी खबर छापने की होड़ सी मच गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज की पुलिस कार्रवाई एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर डेहरी के डीएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में की गयी। जहां सादे लिबास में झुनझुनवाला के बारहपत्थर मोहल्ले में स्थित घर पर छापेमारी में अवैध लाटरी के ढेरों टिकट, दो बोतल शराब, गाजा पीने वाला एक चिलम तथा काफी मात्रा में लाटरी के लेनदेन से जुड़े पैसे और उसकी खाता-बही जब्त की गयी। मौके पर डीएसपी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुये बताया कि अभी तलाशी में मिले सामानों की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद समुचित कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस दौलतमंद कारोबारी के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस महकमे को पहले से ही थी। सूचना के सत्यापन होने के बावजूद थाना स्तर से इस दौलतमंद के रिश्ते की जानकारी भी महकमा को थी। इसलिये कार्रवाई को तब अंजाम दिया गया जब थाना महकमा प्रमुख नहीं थे। दौलतमंद कारोबारी पवन झुनझुनवाला के बारे में कहा गया कि स्थानीय स्तर पर कुछ मीडियाकर्मी उसी के यहां दरबार लगाया करते थे। पर्व के दौरान होली-दशहरा की बात कौन करे, धन लुटाने के लिये मौके की तलाश हुआ करता था। अभी कुछ माह पूर्व उक्त कारोबारी अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर भव्य तरीके से जश्न का आयोजन किया था। उक्त आयोजन में कुछ चुनिंदा पत्रकारों को सूट के कपड़े, सोने की अंगूठी और पांच हजार नगदी गिफ्ट दिये गये थे.। एक को सोने की मोटी चेन मिली तो उनके प्रतिस्पर्द्धी के रूठने पर 58 हजार रुपये का मोबाइल खरीद कर भेट करना पड़ा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पवन झुनझुनवाला पर कुछ वर्ष पूर्व भी अवैध लाटरी कारोबार को लेकर कार्रवाई की गयी थी।

About Post Author

You may have missed