इंटरनेशनल के बाद रणजी में भी गिल और रोहित शर्मा फ्लॉप, टीम इंडिया के साथ कोच गंभीर की टेंशन बढ़ी

मुंबई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी कर दिया था। बीसीसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने 23 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिस्सा लिया। हालांकि यहां भी सीनियर टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा 2015 के बाद पहली बार रणजी मैच खेलने उतरे हैं। मुंबई का मुकाबला इस समय जम्मु एंड कश्मीर से जारी है। पारी का आगाज करने उतरी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने निराश किया। जायसवाल 8 गेंदों पर 4 के निजी स्कोर पर LBW आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 3 रन बनाए। वहीं दूसरी और पंजाब का मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ चल रहा है। गिल इस मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। पारी का आगाज करने उतरे गिल 8 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हुए। अब हर किसी की नजरें ऋषभ पंत पर टिकी है जो दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ जारी है। विराट कोहली और केएल राहुल फिलहाल घरेलू मुकाबले से दूर हैं। कोहली की गर्दन में दर्द है तो राहुल की कोहनी में थोड़ी दिक्कत है, मगर उम्मीद है कि 30 जनवरी से शुरू हो रहे अगले मैच के लिए यह दोनों खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, ऐसे में 30 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी मैच में उनके लिए खेलने का आखिरी मौका होगा। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है।
