BCCI के अगले अध्यक्ष होंगे रोजर बिन्नी, मुंबई में आज दाखिल किया नामांकन

मुंबई। भारत में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए 1983 वर्ल्ड कप टीम के विजेता और पूर्व खिलाड़ी रहे रोजर बिन्नी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने भी बीसीसीआई के सचिव पद के लिए नामांकन पत्र को दाखिल कर दिया है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ही होंगे। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से पहले ही यह सभी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, बीसीसीआइ का चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होगा। 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन होगा। 13 अक्टूबर को आवेदन की जांच की जाएगी। 14 तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है। इसके बाद सही नामांकन करने वालों की लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 18 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित होगा। सब कुछ सर्वसम्मति से होगा। इसका मतलब यह है जो नामांकन करेगा उसका जीतना सुनिश्चित होगा।

About Post Author

You may have missed