कुलदीप यादव की फिरकी के आगे साउथ अफ्रीका 99 पर ढेर, टीम इंडिया की जीत हुई पक्की

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में गजब की गेंदबाजी की है। टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन ने दिल्ली में गेंदबाजी का फैसला लिया और फिरकी गेंदबाजों ने मेहमान टीम को जमकर नचाया। साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने गजब गेंदबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया। 4.1 ओवर में महज 18 रन देकर कुलदीप ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। इस मैच में 10 में से कुल 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिले, कुलदीप के अलावा वाशिंग्टन सुंदर ने दो और शाहबाज अहमद ने दो विकेट अपने नाम किए।
भारत के खिलाफ वनडे में सबसे छोटा स्कोर
वनडे में साउथ अफ्रीका का यह चौथा सबसे छोटा स्कोर है। 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया 69 रन वनडे में टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इसके बाद 2008 और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टीम 83 रन पर सिमट गई थी। भारत के खिलाफ आज के मैच में प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने महज 99 रन पर घुटने टेक दिए। भारत के खिलाफ यह टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। नैरोबी में 1999 में टीम 117 रन पर ढेर हुई थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुआ। शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और टीम 99 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को मुकाबला और सीरीज जीतने के लिए 100 रन बनाने हैं।

About Post Author

You may have missed