समस्तीपुर : हीरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट; ग्राहक बन आये थे अपराधी, दुकान में लगे CCTV कैमरा भी ले गए साथ

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिलें में 30 लाख की डकैती के बाद मंगलवार को एक ज्वेलरी दुकान से 1 करोड़ की लूट की गई है। बता दे की 8 की संख्या में आए अपराधियों ने 12 मिनट के अंदर एक करोड़ की बड़ी लूट को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक 4 लोग कस्टमर बनकर शॉप में घुसे और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। वही उनके पीछे 4 और बदमाश आए, जिनके हाथ में बंदूक थी। हथियार के बल पर उन्होंने लूटपाट की। वही इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां लगे CCTV कैमरा भी तोड़ कर अपने साथ ले गए। विरोध करने पर दुकान के स्टाफ को बंदूक की बट से मारकर घायल भी कर दिया। वही यह पूरा घटना मुफस्सिल के मोहनपुर नक्कू की है। लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
लुटेरों में एक लड़की भी शामिल
वही इस वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजी इलाके मोहनपुर के हीरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई। जहां 8 की संख्या में आए हथियार से लैस बदमाशों ने धावा बोलकर कैश समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिए। वही इस बदमाशों में एक लड़की भी शामिल है। लुटेरों ने विरोध करने पर दुकान के कर्मचारियों को पिस्तौल के बट्ट मारकर घायल कर दिया और बोरे में सोना भरकर हवाई फायरिंग करते हुऐ मुसरीघरारी की ओर भाग गए। वही हीरा ज्वेलर्स के मालिक प्रियदर्शी सत्यार्थी उर्फ दिक्कू ने बताया कि मैं अपने दुकान पर बैठा तभी एक लड़की और 3 लड़के आए और सोना दिखाने को कहा। मेरे दुकान के कर्मचारी सभी को जेवर दिखा रहे थे। वही इसी बीच चार और लोग आए सभी के हाथ में पिस्तौल थी। उसके बाद सभी 8 अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर दुकान का सामान लूटने लगे। वही अपराधियों के जाने के बाद पुलिस को फोन किया गया। घटना के कुछ देर के बाद सदर DSP समेत दर्जनों पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इस बात पूछे जाने पर सदर DSP एमएसएच फखरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हीरा ज्वेलर्स के मालिक से पूछताछ में उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सोना की लूट हुई है। वही उन्होंने ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed