December 5, 2025

PATNA : सचिवालय थाना क्षेत्र में युवक के साथ लूटपाट, दो लाख कैश, लैपटॉप समेत चेक लेकर भागे बाइक सवार

पटना। राजधानी में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र का है जहाँ एक युवक से बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित का नाम संजीव कुमार है जो एक निजी फार्म में लेखापाल का कार्य करता है। बताया जा रहा है कि संजीव आर ब्लॉक स्थित बैंक बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से 2 लाख निकालकर अपने बैग में रख आशियाना आईडीबीआई बैंक में जमा कराने जा रहा था। इस दौरान वह सचिवालय के गेट के समीप दुर्गा मंदिर के पास जैसे ही पहुंचा उसका पीछा कर रहे दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंच गये और उससे पैसों से भरे बैग झपट कर फरार हो गया। इस दौरान पीड़ित संजीव कुमार बाइक से गिर पड़ा और उसे काफी चोटें भी आई है। पीड़ित संजीव की माने तो बैग में दो लाख कैश के अलावा ,लैपटॉप ,चेक और कई महत्वपूर्ण कागजात थे जिसे अपराधी ले भागे ,जिसके बाद आनन-फानन में संजीव कुमार सचिवालय थाना पहुंचकर इस मामले की पूरी जानकारी दी है। फिलहाल सचिवालय थाना पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल अपराधियों को चिन्हित करने में लगी है।

You may have missed