November 14, 2025

सीवान में स्वर्ण कारोबारी से पिस्टल दिखाकर लूट, 80 हजार के आभूषण लेकर हुए फरार बाइक सवार अपराधी

सीवान। बिहार के सीवान में हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण कारोबारी से लूटपाट की हैं। इस घटना के बाद जहा एक और पुरे इलाके में हडकंप मचा हुआ हैं, वही इस घटना के बाद सिवान में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये जा रहे है। घटना के संबध में बताया जा रहा हैं की बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी से गहने समेत 1500 रुपए लूटकर फरार हो गए। वही पीड़ित स्वर्ण कारोबारी की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड चार निवासी अभिमन्यु प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई। इस संबंध में पीड़ित स्वर्ण कारोबारी पिंटू कुमार ने हसनपुरा थाने में घटना संबंधित मामले का लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

पीड़ित ने अपने लिखित आवेदन में कहा कि वह महाराजगंज से अपने बाइक से हसनपुरा गहने लेकर जा रहा था। इस दौरान हसनपुरा थाने के रजनपुरा के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियार लैस अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनसे अंगूठी समेत अन्य जेवरात जिनकी क़ीमत तक़रीबन 80 हजार रुपये की थी और जेब से 1500 नगद रुपये लेकर फरार हुए। इस संबंध में हसनपूरा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि स्वर्ण कारोबारी पिंटू ने अपने साथ हुई लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराई है,पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

You may have missed