PATNA : बाबा चौक से एएन कॉलेज के बीच नाले के ऊपर होगा रोड का निर्माण, जाने क्या होगा खास

पटना। पटना वैसे तो राजधानी पटना में कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसी बीच अब राजधानी पटना में उन जमीनों और नालों के ऊपर रोड बनाने की योजना पर काम किए जा रहे हैं जिसका प्रयोग नहीं किया जा रहा। इसी बीच अब बाबा चौक से इंद्रपुरी महेश नगर एवं एएन कॉलोनी के पीछे बाउंड्री से अटल पथ नाला को पाट कर शानदार सड़क का निर्माण किया जाएगा। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना नगर निगम ने दीघा विधानसभा क्षेत्र छह सडकों को एनओसी दे दी है। पथ निर्माण विभाग की तरफ से इन सड़कों के लिए एनओसी मांगी गई थी, विभाग नाला पाट कर इस सड़क का निर्माण कराएगा।

वही पाटलिपुत्र कॉलोनी और अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी की सड़क भी इसमें शामिल है। पटना में जिन जिन रोड का निर्माण होंगे वह बाबा चौक से इंद्रपुरी महेश नगर एवं एएन कॉलेज के पीछे बाउंड्री से अटल पथ तक नाले को पाटकर सड़क का निर्माण, राजीव नगर रोड नम्बर 23 और 24 में छह लेन तक सड़क का निर्माण, अनिसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी के सेक्टर ए, बी, सी, डी की मुख्य एवं आंतरिक सड़कों का निर्माण, गर्दनीबाग रोड नंबर एक में बाघ मूर्ति से कालीबाड़ी, कच्ची तालाब सरिस्ताबाद होते हुए 70 फीट बाईपास तक सड़क का निर्माण, पाटलिपुत्र कॉलोनी के विभिन्न प्लॉट के बीच स्थित सड़कों का निर्माण, पंचमुखी मोड़ से बाबा चौक एवं शकुंतला मार्केट से नाला तक सड़क का निर्माण होगा।

About Post Author

You may have missed