अग्निपथ योजना की वापसी के लिए लोजपा (रामविलास) का सडक मार्च, चिराग पासवान राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

पटना। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान आज राजभवन मार्च किया। यह मार्च अग्निपथ योजना को अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर किया जा रहा है। चिराग पासवान इस दौरान राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। लोजपा रामविलास हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नौजवानों के हित में आज सड़क पर उतरी है। वही इसके पहले चिराग पासवान ने शुक्रवार को सेना में बहाली की नई प्रक्रिया अग्नीपथ के विरोध में प्रेस वार्ता की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार इस योजना को लेकर आई है, जिसे तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि ये युवाओं के हित में नहीं है, इससे बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी।

जानकारी के अनुसार, सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों ने आज बिहार बंद किया है। इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है। केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। बंद को महागठबंध के साथ ही वीआईपी का भी समर्थन है।

About Post Author

You may have missed