पटना सिटी में शराब के अवैध कारोबार का खुलसा : शराब बनाने वाली स्प्रिट व रैपर वरामद, 8 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त

पटना। आपको पता हैं की बिहार में शराब बंदी कानून लागू हैं। फिर भी शराब माफिया शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। वही इस क्रम में राजधानी पटना में अवैध शराब निर्माण व बिक्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के पटनदेवी स्थान के समीप एक मकान में अवैध शराब निर्माण की सूचना पुलिस को मिली थी। वहो पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिला समेत 12 लोगो को गिरफ्तार किया है। वही इस क्रम में मकान से पुलिस ने शराब बनाने वाली स्प्रिट, शराब की रैपर और 8 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि भानुप्रताप सिंह के घर मे अवैध शराब का निर्माण व बिक्री किया जा रहा था। फिलहाल सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed