पटना में कोहरे के कारण हुए तीन सड़क हादसे, महिला समेत चार जख्मी

पटना, अजीत। पटना के न्यू बाईपास में तेज रफ्तार और कुहासा में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। बायपास में तीन हादसे हुए जिनमे एक हादसे में चार यात्री घायल हो गए।वहीं दो हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ। न्यू बाईपास में अमित होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड से आ रहे सवारी से भरे ऑटो में धक्का मार दिया। घटना के बाद ऑटो पर सवार एक महिला समेत चार यात्री घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक तेजी से वाहन लेकर फरार होने में सफल हो गया। आसपास से गुजर रहे रहागीरों ने ऑटो पर सवार घायल लोगों को सड़क किनारे रखा। इस दौरान होश में बातचीत कर रहे महिला और पुरुष यात्रियों से घर पता पूछ कर लोगों ने मोबाइल से उनके परिवार वालों को सूचना दे दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने घायलों को अपने कार में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में करबिगहिया के रहने वाले राहुल कुमार को कमर में गंभीर चोट लगी और उसे दर्द से कराहता देख राहगीरों ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया।दुर्घटना में कमर में लगी चोट इतनी गंभीर थी की हिल भी नहीं पा रहा था। इसी ऑटो पर सवार दो महिला यात्रियों को भी गंभीर चोट लगी थी ।काफी देर बाद उनके परिजन उन्हें आकर वहां से लेकर अस्पताल चले गए। लोगों ने बताया कि ऑटो चला रहा चालक नशे में था जिसकी लोगों ने पिटाई भी कर दी हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। बताया जाता है की जगनपुरा में पटना सेंट्रल स्कूल के पास पहले सुबह करीब 5:00 बजे घने कुहासे के बीच अचानक सामने से आ रहा ऑटो को बचाने के चक्कर में एक ट्रक पलट गया। ट्रक के चालक ने ऑटो को धक्का लगने से बचने के लिए अचानक ब्रेक मारा और ट्रक पलटी खाकर सर्विस लेन सड़क में चला गया ,हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा के बाद वहां जोरदार आवाज हुई और आसपास के लोग जब तक पहुंचे ट्रक चालक किसी तरह बाहर निकल आया। ट्रक खाली बताया जा रहा है । हादसे के बाद कई घंटे तक ट्रक को हटाने का सिलसिला चलता रहा। बाईपास में तीसरा सड़क हादसा रामकृष्ण नगर के राम लखन पथ और सारंगपुर देवी मंदिर के सामने हुआ यहां ट्रक ने कर में टक्कर मार दिया जिससे कर छत्तीसगढ़ हो गए हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, इसे लेकर यहां काफी देर तक सड़क पर आवा गमन बाधित हुआ। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की कोई सुनने को तैयार नहीं था। हालांकि स्थानीय पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों अपने-अपने वाहन लेकर वहां से चले गए।

You may have missed