November 14, 2025

बांका में सड़क हादसा : शिवभक्तों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 25 श्रद्धालु घायल

बांका। बिहार के बांका में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 25 से ज्यादा शिवभक्तों के घायल होने की खबर हैं। बताया जा रहा हैं की जिले के बेलहर प्रखंड के जिलेबिया मोड़ टर्निंग पर यह दुर्घटना हुई है। श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलट गया। सभी जख्मी श्रद्धालुओं का इलाज बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। सुचना है की खगड़िया जिला के अलौली थाना अंतर्गत संझौति गांव के करीब 200 श्रद्धालु छह ट्रैक्टरों का काफिला लेकर शिवरात्रि के अवसर पर बाबा धाम आए थे। वहां से पूजा करकके सभी वापस लौट रहे थे। बुधवार की सुबह कीब साढ़े आठ बजे जिलेबिया मोड़ टर्निंग पर अचानक एक टेम्पो ट्रैक्टर के सामने आ गया।

टेम्पो को बचाने में एक ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। उसी समय रास्ते से गुजर रहे एसएसबी बटालियन की टीम गुजर रही थी। एसएसबी के जवानों ने सभी श्रफालुओं को बाहर निकाला और अपने वाहनों में उठा उठाकर बेलहर अस्पताल पहुंचाया। यह दुर्घटना स्थल सुइया थाना क्षेत्र में हुई। बताया जाता है कि टेम्पो चालक भी जख्मी हो गया। लेकिन वह अपनी टेम्पो लेकर भाग गया। मौके पर सुइया थाना पुलिस पहुंच चुकी है। घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।

You may have missed