RLSP कार्यकर्ताओं ने मनायी कर्पूरी ठाकुर की जयंती, कहा- मौजूदा सरकार आरक्षण के साथ-साथ नौकरी भी खत्म कर रही

RLSP कार्यकर्ताओं ने मनायी कर्पूरी ठाकुर की जयंती

पालीगंज। रविवार को स्थानीय बाजार स्थित निजी शिक्षण संस्थान में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाया। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह पालीगंज स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रालोसपा नेता ज्वाला स्वरूप के नेतृत्व में मनाया गया। मौके पर रालोसपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर ज्वाला स्वरूप ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक महान विभूति थे, जो जननायक के रूप में जाने जाते थे। कर्पूरी जी ने ही बिहार की नौकरी में पहली बार पिछड़े को आरक्षण दिलवाया था। आज जरूरत है उनके नीति और सिद्धांत पर चलकर शोषितों और वंचितों के हक के लिए लड़ाई लड़ने की। एक ओर कर्पूरी ठाकुर लोगों को नौकरी में आरक्षण का प्रावधान किये थे, वहीं आज दूसरी ओर मौजूदा सरकार आरक्षण के साथ-साथ नौकरी भी खत्म कर रही है।
मौके पर रालोसपा कार्यकर्ता राहुल कुशवाहा, पंकज वर्मा, अमन कुमार, रुस्तम मौर्य, गब्बू कुशवाहा, मनोज वर्मा, अशोक कुमार, सनी कुमार, सीटू वर्मा, बंटी कुमार, सुजीत पासवान, चितरंजन कुमार व अमित मौर्य के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed