तेजस्वी की मौजूदगी में चिराग पासवान की मां को दी गई गाली राजद का दलित विरोधी चेहरा उजागर करता है : राजेश भट्ट

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तेजस्वी की जमुई में आयोजित जनसभा के दौरान उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान के माताजी के विरूद्ध सरेआम गाली देना और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल को महिला और दलित विरोधी बताया है। डॉ. भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है। डॉ. भट्ट ने राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाया उक्त घटना पार्टी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है जिससे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी कतई इनकार नही कर सकतें क्योंकि घटना स्थल पर वे स्वयं मौजूद थे, बावजूद इस घृणित कृत्य पर उन्होंने कोई प्रतिरोध नही जताया, जो बेहद दुखद है। इस मामले पर तेजस्वी का घटना स्थल पर मौन रहना उनकी मौन सहमति और महिला और दलित विरोधी सोच को दर्शाता है। उक्त घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। डॉ. भट्ट ने कहा कि यह अपमान सिर्फ एक मां की नही बल्कि पूरी मातृशक्ति का अपमान है, बावजूद तेजस्वी जी ने इस घटना पर खेद व्यक्त करना भी उचित नही समझा। तेजस्वी को एक महिला और एक मां का अपमान के लिए उन्हें पूरे बिहार के माताओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर उन्हें सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। डॉ. भट्ट ने प्रेस को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ न केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर दलित नेता और एक महिला का घोर अपमान किया गया हैं, जो कानूनी तौर पर भारतीय आईपीस. 123/3 आरपी एक्ट 1951 एवं धारा 171 सी एवं 71 एफ का खुला उल्लंघन है इसके अलावे यह अनुसूचित जाति/जनजाति 3(1)(आर)(एस)/3(2)(भीए) एक्ट के अंतर्गत भी दण्डनीय अपराध है और चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग से इस मामले पर कठोर से कठोर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। डॉ. भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस मामले को लेकर एनडीए का एक प्रतिनिधि मंडल इस आशय का ज्ञापन सौंपा और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

You may have missed