पटना में दो बदमाशो ने चार मजदूरों से 30 हजार और मोबाइल लूटा, वारदात सीसीटीवी में कैद

पटना। राजधानी के फतुहा औद्योगिक इलाके के बाबा बाल नाथ के सामने से मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर चार मजदूरों से 30 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जाती है। ये सभी मजदूर फतुहा के मकसूदपुर स्थित स्प्रिंग फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। बीती रात सभी अपने घर वापस जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे तभी रास्ते में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि सभी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। हम सभी मजदूर उसी फैक्ट्री में रहते हैं। हम सभी कल रात अपने घर बंगाल जाने के लिए स्टेशन जा रहे थे। स्टेशन से कुछ ही दूरी पहले बाबा बाल नाथ मंदिर के समीप एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों में से एक ने पिस्तौल दिखाकर हमारे बैग और सभी के मोबाइल लूटकर भाग गए। इस मामले में फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed