भाजपा और जदयू नेताओं को राजद ने बोला ‘मेंटल डायरिया’ के शिकार

पटना। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के कारण भाजपा और जदयू के नेता ‘मेंटल डायरिया’ के शिकार हो गये हैं। इसी वजह से उनके द्वारा लगातार अप्रसांगिक बयान दिये जा रहे हैं और ट्विट किये जा रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार के नाकामियों और विफलताओं पर उठाये जा रहे गंभीर सवालों ने सत्ताधारी दलों और उनके एजेंटों को इस कदर निरूत्तर कर दिया है कि वे लालू परिवार और राजद परिवार के बारे में तथ्यहीन बयानबाजी कर अपना खीझ उतारने को मजबूर हो गए हैं। उनके बयानों से एक बात तो स्पष्ट हो गया है कि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता और जनस्वीकार्यता ने भाजपा और जदयू नेताओं की परेशानी को काफी बढ़ा दिया है। उनके तरकस से निकला हर बाण उन्हें ही घायल कर रहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और जदयू के नेता जितनी चिंता राजद के बारे में कर रहे हैं, इतनी हीं चिंता यदि वे एनडीए के बारे में करते तो शायद एनडीए के अन्दर इस तरह नेतृत्व के सवाल पर सिर-फटौव्वल की स्थिति नहीं रहती। भाजपा और जदयू नेताओं में यदि थोड़ी भी नैतिकता होती तो उन्हें विजय माल्या प्रकरण और सृजन घोटाले से लेकर राज्य की बदतर कानून व्यवस्था, नये-नये घोटाले, भ्रष्टतम शासन व्यवस्था पर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी।

About Post Author

You may have missed